जम्मू और कश्मीर ।Jammu Kashmir News इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध आईईडी मिला। सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
सड़क किनारे लगाए थे आईई़डी
आपको बताते चलें कि, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी का मंगलवार को पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया।
जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED मिला। सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर मौजूद हैं। https://t.co/HdIzzZuVEO pic.twitter.com/M88G09edxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2022
बम को निष्क्रिय करने के लिए बुलाया दस्ता
आपको बताते चले कि, आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है। अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।