Jammu-Kashmir : कश्मीर पुलिस ने तीन वॉन्टेड आतंकियों की फोटो जारी किया ,पता बताने वाले को इनाम की घोषणा

Jammu-Kashmir : कश्मीर पुलिस ने तीन वॉन्टेड आतंकियों की फोटो जारी किया ,पता बताने वाले को इनाम की घोषणा Jammu-Kashmir: Kashmir Police released photos of three wanted terrorists, announced reward for the one who told the address.

Jammu-Kashmir : कश्मीर पुलिस ने तीन वॉन्टेड आतंकियों की फोटो जारी किया ,पता बताने वाले को इनाम की घोषणा

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में आतंकियों के खातमे के लिए सुरक्षाबालों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू -कश्मीर पुलिस ने तीन मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तस्वीर जारी कर इन्हे सर्च करने का अभियान तेज़ कर दिया है। ये तीनों आतंकी कुलगाम, पुलवामा और श्रीनगर के रहने वाले है। पुलिस ने तस्वीर जारी कर इन तीनो का पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है। पुलिस ने फोटो के अलावा फ़ोन नंबर भी जारी किये है 9596770502, 9596770509, 9596770508, 9596770506, 9596770504, 9596770505, 01942311914 इन नम्बरों पर कॉल कर इनकी सुचना पुलिस को दे सकते है। पुलिस ने बताया की पता बताने वाली की जानकारी को भी गुप्त रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article