Jammu-Kashmir Cloud Brust: अचानक बादल फटने से हुआ हादसा, मलबे में दबने से एक की मौत

जम्मू-कश्मीर। Jammu-Kashmir Cloud Brust देशभर के मौसम में जहां पर बदलाव होने लगा है वहीं पर पुंछ के मंडी क्षेत्र में अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से एक की मौत दर्ज हुई है, वही कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर आपदा प्रबंधन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में बादल फटा है जिसकी चपेट में आने से “एक ट्रक का चालक घायल हो गया और बादल फटने से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुंछ के मंडी इलाके में बादल फटने के बाद बचाव अभियान चलाया गया। बता दें कि, इस घटना में बादल फटने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मंडी क्षेत्र में बादल फटने के बाद बचाव अभियान चलाया गया।
मंडी के तहसीलदार ने बताया, “मंडी के पास आज बादल फटा जिसकी वजह से एक ट्रक मलबे के नीचे आ गया। ड्राइवर की मौत हो गई है और सभी चीज़ों का मूल्यांकन करने के बाद लोगों को मुआवज़ा दिया जाएगा।” (19.06) pic.twitter.com/pUoENUscYl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
रेस्क्यू कर निकाला बाहर
आपको बताते चलें कि, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि, दुकानें तो चपेट में आई है लेकिन किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है।
0 Comments