Bandipora Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों का सफल ऑपरेशन, लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सफलता

Bandipora Encounter

Bandipora Encounter

Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार (25 अप्रैल) सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बांदीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पहले छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी ढेर 

इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक आतंकवादी अल्ताफ लाली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। अल्ताफ लाली आतंकवादियों के उस ग्रुप का हिस्सा था, जो सुरक्षाबलों के खिलाफ कई हमलों में शामिल था। सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Pahalgam हमले के बाद टूटा इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड में आने का सपना ?

जख्मी हुए 2 जवान

मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं, सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है।

बांदीपोरा में गिरफ्तार ओवर ग्राउंड वर्कर

इससे पहले, बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGWs) को गिरफ्तार किया था। खुफिया जानकारी मिली थी कि ये ओवर ग्राउंड वर्कर पुलिस और गैर-स्थानीय लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर तलाशी अभियान के तहत कई स्थानों पर घेराबंदी की थी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कार्रवाई

बांदीपोरा में यह मुठभेड़ और ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-आतंकियों पर बड़ा एक्शन, आसिफ का घर धमाके में उड़ा, आदिल का घर बुलडोजर से तबाह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article