/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jammu-kashmir.jpg)
Image Source: Twitter@ANI
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अवंतीपोरा (Awantipora) में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान अल-बदर के चार आतंकवादी (Al-Bader Terrorists) पकड़े गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इसमें एक एके-56 राइफल (AK56 rifle), एक एक-56 मैगजीन (AK56 magazine), 28 राउंड जिंदा कारतूस (28 rounds of ammunition) और एक हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) शामिल है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) भी हुई। वनिगम पियरे क्रेरी इलाके (Wanigam Payeen Kreeri area) में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us