Jammu kashir Weapon: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान,मिला हथियारों से भरा बैग

Jammu kashir Weapon: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान,मिला हथियारों से भरा बैग

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले एलओसी रेखा के पास मौजूद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारुद बरामद किया है।(Jammu kashir Weapon) यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी  और बताया कि कुपवाड़ा पुलिस ने सुरक्षा सेना बलों के साथ हाजम मोहल्लें में सर्च अभियान के दौरान  10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। मामला दर्ज़ कर जांच की जा रही है

कुपवाड़ा के SSP ने दी जानकारी

बता दें कुपवाड़ा के SSP ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाजम मोहल्ला संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना के साथ मिल सर्च अभियान शुरु कर दिया। सर्च अभियान के दौरान एक संदिग्ध बेग मिला। जिसे खोलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए । बैग में बरामद   10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड मिली . जिसे देख साफ लग रहा की करीब 10 आतंकियों की साजिश थी । हथियार छोटा होने की वजह से इसकों आसानी से छुपाकर ले जाया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नही है। कि यह सरहद पार से आया है। मामले में कार्रवाई जारी है।

 

दस पिस्तौल मिली हैं जिससे लग रहा है कि करीब दस आतंकियों को तैयार करने की साजिश थी। हथियार छोटा होने की वजह से इसको आसानी से छुपाकर ले जाया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सरहद पार से आया है। मामले में कार्रवाई जारी है

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password