/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/DRONE-1.jpg)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक और ड्रोन देखा गया है। इस बार यह जम्मू के सतवारी इलाके में था। यह वही क्षेत्र है जहां भारतीय वायु सेना का हवाई अड्डा स्थित है। दूसरी ओर, भारतीय नौसेना ने अपने मुंबई प्रतिष्ठानों के 3 किमी के दायरे में आने वाले सभी ड्रोन को नष्ट करने का फैसला किया है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर वायुसेना स्टेशन पर पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद से कई संदिग्ध ड्रोन बरामद किए गए हैं। 15 अगस्त से पहले ड्रोन ने देश में आतंकी खतरों को एक नया आयाम दिया है।
दरअसल, जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के बाद जिस प्रकार से कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं, उससे यह भी स्पष्ट संकेत सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं कि आतंकियों के पास ऐसे कई ड्रोन हो सकते हैं। क्योंकि, जो ड्रोन दिखे उनके स्वामित्व की पुष्टि अभी भी नहीं हो रही है। इससे जाहिर है कि उनके पीछे भी आतंकी ही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us