Jammu and Kashmir : श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया Jammu and Kashmir: Major success for security forces in Srinagar, three terrorists killed in encounter

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने पहले बताया था कि बल ने जिन आतंकवादियों को घेरा है, उनमें शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article