J&K; Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक हुई 41% वोटिंग, देखें फोटो

J&K; Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद और काफी लंबे समय के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज शुरू

J&K Vidhan Sabha Chunav

J&K Vidhan Sabha Chunav

J&K Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद और काफी लंबे समय के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज शुरू हुआ। इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की 8 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जो सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे। सुबह से 1 बजे तक 41.17 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 56.86% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 29.84% वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

publive-image

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष व्यवस्था की है, ताकि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। दिल्ली, जम्मू, और उधमपुर में उनके लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष केंद्र स्थापित किया गया है।

publive-image

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

publive-image

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 10 साल बाद CM चुनने का मौका

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

publive-image

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 24 सीटों पर वोटिंग जारी है। आपको बता दें कि पुलवामा, कुलगाम और किश्तवाड़ में सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। वोटर्स में महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा है। (J&K Vidhan Sabha Chunav)

publive-image

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव शुरू होने पर पीएम मोदी ने वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'

यह भी पढ़ें- First Female Fighter Pilot: मोहना सिंह बनीं स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला Fighter पायलट, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article