जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू, श्रीनगर में आईटी टावर लगाने को एनबीसीसी से एमओयू किया

जम्मू, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर स्थापित करने के लिए एनबीसीसी के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।
एनबीसीसी के शीर्ष अधिकारियों तथा जम्मू-कश्मीर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार को यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्रत्येक टावर की लागत 50 करोड़ रुपये बैठेगी।
अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा ने जम्मू और श्रीनगर के आईटी टावरों को पूरा करने की समयसीमा क्रमश: 15 महीने और 17 महीने तय की है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण