जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने तीन जिलों के आरटीओ कार्यालयों में संयुक्त औचक जांच की -

जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने तीन जिलों के आरटीओ कार्यालयों में संयुक्त औचक जांच की

जम्मू, 26 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और ड्राइविंग परीक्षा केंद्रों की संयुक्त औचक जांच (जेएससी) की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिनभर चली जेएससी भरोसेमंद खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई जिसमें कहा गया था कि जम्मू क्षेत्र के जम्मू, सांबा और कठुआ जिले के आरटीओ में प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, पंजीकरण प्रमाणपत्र बनाने आदि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है।

उन्होंने बताया कि आरटीओ के संबंधित अधिकारियों को भरोसे में लेने के बाद औचक जांच की गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम ने कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच की।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वहां एकत्रित दस्तावेजों, मौके पर मौजूद लोगों के बयानों की जांच आगे की कार्रवाई के लिए की जा रही है। अगर आरटीओ अधिकारियों की कोई गड़बड़ी या आपराधिक लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा धीरज अमित

अमित

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password