जम्मू-कश्मीर: प्रांत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर राजौरी जिले के एक स्कूल में टीचर ने दो बच्चियों को बुरी तरह पीट दिया। जिनका गुनाह मामूली सा था। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
जानिए किस वजह से टीचर ने की पिटाई
आपको बताते चलें कि, यह मामला जम्मू-कश्मीर के द्रामन गांव के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल का है जहां पर पीड़ित छात्राएं चौथी क्लास में पढ़ती है जिन्हें निसार अहमद नाम के टीचर ने बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि, इस घटना के सामने आए वीडियो में पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि, जिस तरह से मेरी और शकूर की बेटी को पीटा गया है, कल कोई दूसरा टीचर भी तिलक और नकाब पहनने पर बच्चों को पीट सकता है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे न्याय चाहिए। ये सांप्रदायिक एकता को बिगाड़ने की चाल है। बताया जा रहा है कि, शिक्षक ने एक बच्ची को इसलिए पीटा क्योकि वह तिलक लगाकर आई थी वही एक अन्य बच्ची ने हिजाब पहना था।
मामले में होगी कड़ी जांच
बताया जा रहा है कि, इस मामले में कोटरांका के ADM ने स्पष्ट जांच करने के निर्देश दिए है। पता चलाया जाएगा कि, क्या ये बात सच है कि वे पीटे गए थे या फिर कोई और वजह है। अधिकारियों का कहना है कि अगर निसार दोषी पाया जाता है, तो उस पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस चलाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि अगर आरोपी निसार दोषी पाया जाता है, तो उस पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस चलाया जाएगा। ये मामला अपराध के अधीन आता है।