जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गुरुवार से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अबतक 5 आतंकी ढेर हो चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर। पाकिस्‍तान से लगे भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गुरुवार से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अबतक 5 आतंकी ढेर हो चुके हैं।

सुरक्षा बलों के सुत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्‍या अभी और बड़ सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को दोपहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच डीएच पोरा क्षेत्र के सामने पॉकेट में मुठभेड़ शुरू हुई थी।

बता दें कि आतंकियों को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घर लिया था और मौके से कोई आतंकियों भाग ना निकले इसके लिए गांव के चारों तरफ लाइट्स लगा दी। इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।

सुरक्षा बलों ने दिया मुंहतोड़ जबाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने अपनी ओर से मुहतोड़ जबाव दिया।

उन्‍होने बताया कि इससे पहले 15 नवंबर को उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा की जारी घुसपैठ की एक बड़ी जासिज का नाकाम साबित करने में सफलता हांसिल की थी।

आतंकियों की सभी कोशिशों को नाकाम सबित करने के लिए सैना ने 'ऑपरेशन काली' लॉन्च किया था। उन्‍होने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए अतंकी पाकिस्‍तान से आए थे। फिलहाल सुरक्षा बालों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें: 

MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, राज्यपाल ने आदर्श मतदान केंद्र में डाला वोट

MP Election Live Update: MP में वोटिंग प्रतिशत में उज्जैन अव्वल, मतदान करने में महिलाओं से आगे पुरुष, 12.01% पुरुषों ने की वोटिंग

MP Election 2023: चित्रकूट में रामभद्राचार्य महाराज ने डाला वो‍ट, सिवनी में पीठासीन अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई

 ओडिशा उम्रकैद: जादू-टोना के संदेह में दंपति की हत्या मामलें में दोषियों को उम्रकैद की सजा

Jammu and Kashmir, 5 terrorists killed in encounter, security forces, CRPF, 5 terrorists encounter, Operation Kali

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article