Jamiul Hooda Madrasa Demolished: इस वक्त की बड़ी खबर असम के मोरीगांव जिले से सामने आ रही है जहां पर आज आपदा प्रबंधन अधिनियम और UAPA अधिनियम के तहत जमीउल हुडा मदरसे को तोड़ा गया। इस मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे, अब अलग-अलग स्कूलों में दाखिल हैं।
सीएम बिस्वा ने कही बात
आपको बताते चलें कि, आज की खबर को लेकर मोरीगांव में आज आपदा प्रबंधन अधिनियम और UAPA अधिनियम के तहत जमीउल हुडा मदरसे को तोड़ा गया। इस मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे, अब अलग-अलग स्कूलों में दाखिल हैं। मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा ने 2017 में भोपाल से इस्लामिक कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, हाल ही में बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और AQIS से संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया।
असम के मोरीगांव जिले की SP अपर्णा एन. का कहना है कि मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा, जिसे हाल ही में बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और AQIS से संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया, उसके द्वारा संचालित मोइराबारी इलाके में जमीउल हुदा मदरसा को आज ध्वस्त कर दिया गया। pic.twitter.com/bLL90iHG0x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
BSF को मिल सहयोग
आपको बताते चलें कि, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, असम पहले ही BSF के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का स्वागत कर चुका है। हम BSF को हरसंभव सहयोग की पेशकश कर रहे हैं। हम हमेशा केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।