JAMA PRADARSHAN NUPUR SHARMA:जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन,गिरफ्तारी की मांग

BOPAL: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा(JAMA PRADARSHAN NUPUR SHARMA) के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। लोग नूपुर के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।बता दें जुमे के बाद प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए हैं।नुपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
पैगंबर के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी। बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है।
0 Comments