CG Jal Jagar Mahotsav: जल जगार महोत्‍सव में तैराकी, फ्री स्‍टाइल स्विमिंग और कयाकिंग इवेंट में युवाओं का उत्‍साह

CG Jal Jagar Mahotsav: जल जगार महोत्‍सव में तैराकी, फ्री स्‍टाइल स्विमिंग और कयाकिंग इवेंट में युवाओं का उत्‍साह

CG Jal Jagar Mahotsav

CG Jal Jagar Mahotsav

CG Jal Jagar Mahotsav: छत्‍तीसगढ़ धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल में जल जगार महोत्‍सव जारी है। दो दिवसीय महोत्‍सव में आज रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। दो दिवसीय जल ओलंपिक में युवाओं का उत्‍साह देखते ही बन रहा है।

इस महोत्‍सव (CG Jal Jagar Mahotsav) में आयोजित कार्यक्रम कयाकिंग, तैराकी, बनाना राइड, फ्री स्टाइल स्विमिंग, फ्लैग रेस, थ्रो रो और रिवर क्रॉसिंग समेत कई प्रतियोगिताओं में युवाओं ने हिस्‍सा लिया और आनंद लिया। इस दौरान अतिथियों ने धमतरी में जल संरक्षण को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण राज्‍य सरकार की जिम्‍मेदारी नहीं है, यह हम सब की जिम्‍मेदारी है।

जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना

Jal Jagar Mahotsav

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने जल (CG Jal Jagar Mahotsav) स्‍तर की लगातार गिरावट व भू-जल स्तर, पेड़ों की कटाई और मिट्टी के कटाव समेत कई मुद्दों पर चिंता व्यक्त की। वहीं युवाओं ने भविष्‍य के लिए जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं और पौधारोपण के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में बिलासपुर के प्रतिभागी ने जानकारी दी कि  वे तैराकी के शौकीन है, वह जल ओलंपिक में भाग लेकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम करना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh High Court: छत्‍तीसगढ़ के दिव्‍यांग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

हाफ मैराथन तीन श्रेणियों को बांटा

Jal Jagar Mahotsav

दो दिवसीय महोत्‍सव (CG Jal Jagar Mahotsav) में आज रविवार को सुबह के समय जल जगार महोउत्सव में हाफ मैराथन आयोजित किया गया। रविशंकर जलाशय गंगरेल डैम से हाफ मैराथन शुरू की गई। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में हुई। इन तीन श्रेणियों में गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन थे।

इन कैटेगरी में आयोजित की प्रतियोगिता

Jal Jagar Mahotsav

महोत्‍सव (CG Jal Jagar Mahotsav) में गंगरेल हाफ मैराथन 21.1 किमी आयोजित की गई। इसमें 18 से 29 वर्ष, 30-49 वर्ष तक की उम्र व 50 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। इसके अलावा एन्डुरन्स रन 10 किमी का मैराथन हुआ।

इसमें 15 से 29 वर्ष, 30 से 49 साल तक के और 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। इसके अलावा पारिवारिक मनोरंजन के लिए वॉकेथॉन के तहत 5 किमी मैराथन हुई। इसमें महिला और पुरुष दोनों श्रेणी के प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने दुष्‍कर्म के मामले में टीचर को किया बरी, पीड़िता की कहानी को किया खारिज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article