मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 71 जिलों के अध्यक्षों के ऐलान के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.. कर दिया… लिस्ट आने के बाद कई जिलों में इस फरमान का विरोध शुरू हो गया… कई जिलों में पार्टी नेताओं ने इसे संगठन सृजन की जगह संगठन का विसर्जन बताया…. गुना में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को जिलाध्यक्ष बनने का भी विरोध शुरू हो गया है.. गुना में कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पुतला जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं… कार्यकर्ताओं का कहना है कि, जयवर्धन सिंह की लोकप्रियता और उनकी कार्यशैली के लिए ये पद अनुचित है… बढ़ते विरोध के बीच अब इस मामले में खुद जयवर्धन सिंह का बयान सामने आया है.. उन्होंने जीतू पटवारी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों को नसीहत दी है.