Advertisment

Neemuch Rishwat Case: CBI की कार्रवाई, रिश्वतखोर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल अरेस्ट, किसान से मांगी थी 1 करोड़ की घूस

मध्यप्रदेश के नीमच में अफीम किसान से रिश्वत मांगने के मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। किसान को नारकोटिक्स के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी।

author-image
Vikram Jain
Neemuch Rishwat Case: CBI की कार्रवाई, रिश्वतखोर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल अरेस्ट, किसान से मांगी थी 1 करोड़ की घूस

हाइलाइट्स

  • एमपी के नीमच में CBI जयपुर टीम की कार्रवाई।
  • घूसखोर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार।
  • किसान से मांगी गई थी एक करोड़ की रिश्वत।
Advertisment

Neemuch CBI Arrest Narcotics Inspector bribery Case: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जयपुर टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के एक इंस्पेक्टर और दलाल को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने किसान के परिवार को झूठे नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद डील 53 लाख रुपए में तय हुई थी, दलाल के जरिए 3 किश्त में 44 लाख दिए जा चुके थे।

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार

सीबीआई जयपुर की टीम ने मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के एक इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी दलाल को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को गुरुवार रात (17 जुलाई) को अंजाम दिया गया। पहले बिचौलिए को रिश्वत लेते और फिर उज्जैन से नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को पकड़ा गया।

publive-image

किसान से मांगी थी 1 करोड़ की रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र के आला खेड़ी गांव में खेत से 400 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया था। मामले में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह (सीकर निवासी) ने किसान के परिवार को डोडाचूरा तस्करी के केस में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 53 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें से 44 लाख रुपए पहले ही तीन किश्तों में वसूले जा चुके थे।

Advertisment

publive-image

किसान ने की थी सीबीआई में शिकायत

सीबीआई के अनुसार, 15 जुलाई को डूंगला के आलाखेड़ी गांव के किसान मांगीलाल गुर्जर ने गंभीर आरोपों के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि नीमच में तैनात नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह ने छापा मारकर 400 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। और परिवार के लोगों को गांव के ही जगदीश मेनारिया से संपर्क करने के लिए कहा था।

तीन किश्तों में दलाल को दिए 44 लाख रुपए

जब मांगीलाल ने दलाल जगदीश से संपर्क किया, इसके बाद, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह क ने जगदीश के माध्यम से मांगीलाल को धमकी दी कि अगर उसने एक करोड़ रुपए की रिश्वत नहीं दी तो उसके परिवार को मादक पदार्थों के झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद 53 लाख में बात पक्की हुई। किसान ने तीन किश्त में दलाल के माध्यम से 44 लाख रुपए दिए थे। लेकिन डिमांड बढ़ते रही।

9 लाख रुपए की और डिमांड के बाद शिकायत

इस मामले में 13 जुलाई को नारकोटिक्स अधिकारी महेंद्र सिंह और दलाल जगदीश ने किसान मांगीलाल गुर्जर से 9 लाख रुपए और देने की डिमांड की। बार-बार की रिश्वत की मांग से तंग आकर मांगीलाल ने सीबीआई की जयपुर टीम से संपर्क किया और लिखित शिकायत दी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में मुर्गी का नाम नर्मदा रखने का विरोध, नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने कहा- ये आस्था का अपमान

दलाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तारी

शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद सीबीआई टीम ने एक योजना बनाई, जिसमें मांगीलाल को तीन लाख रुपए देने के बहाने दलाल को सांवलिया जी के पास एक होटल में बुलाने को कहा गया। जैसे ही दलाल पैसे लेने पहुंचा, सीबीआई की टीम ने मौके पर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

publive-image

उज्जैन से गिरफ्तार हुआ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह

दलाल की गिरफ्तारी के बाद जब सीबीआई टीम ने पूछताछ की तो पूरा मामला नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह तक जा पहुंचा। इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को उज्जैन से महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि महेंद्र सिंह ने सीकर, जयपुर और नीमच में अवैध कमाई से कई अचल संपत्तियां खरीदी हैं। सीबीआई ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Advertisment

कार्रवाई में मचा हड़कंप

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, यह मामला केवल महेंद्र सिंह और दलाल तक सीमित नहीं है। नारकोटिक्स विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद नारकोटिक्स विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है और अफीम उत्पादक क्षेत्रों में लंबे समय से जारी भ्रष्टाचार की ओर स्पष्ट संकेत देती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Prepaid Electricity: एमपी में अब मीटर रिचार्ज कराने पर जलेगी घर में लाइट, अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था

publive-image

MP Prepaid Electricity Billing System: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोग की दिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब प्री-पेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी। अगस्त 2025 से राज्य में प्रीपेड बिजली व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल सरकारी कार्यालयों में लागू होगी, जिसमें सभी विभागों को दो महीने का अग्रिम बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ujjain news Neemuch News Jaipur CBI Neemuch action CBI bribery arrest Neemuch Narcotics Inspector Arrest Neemuch CBN Bribery Case Narcotics inspector bribe Neemuch CBN corruption 1 crore ransom demand Jaipur CBI team Drug case bribery MP CBI investigation Neemuch CBN inspector arrested Illegal property narcotics CBI sting operation opium smuggling case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें