जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने भरतपुर जिले के पहाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को उसके सहयोगी के माध्यम से शुक्रवार को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने ब्यूरो से शिकायत की थी कि उसके और उसके भाई की चोंटों का चिकित्सकीय मुआयना करने तथा उन्हें गंभीर प्रकृति का दर्शाने के लिए एक्स-रे करवाने की सलाह देने के एवज में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह ने अपने सहयोगी कुलदीप के माध्यम से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सोनी के मुताबिक, शिकायत के सत्यापन के बाद डॉ. सिंह और उनके सहयोगी कुलदीप को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।