/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ram-6.jpg)
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स लाया गया है। यहां पर उसकी एंडोस्कोपी होगी. यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। एम्स ने अपने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। पिछले महीने राम रहीम कोरोना से भी संक्रमित हो गया था। डेरा प्रमुख अगस्त 2017 में अपनी दो शिष्यों से रेप के मामले में सजा काट रहा है।
मई में टेस्ट कराने से कर दिया था इनकार
मई में उसे लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद पीजीएमआईएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसने अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था। जनवरी 2019 में पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी उसे और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और उसके बाद से वह सजा काट रहा है।
चौथी बार आया जेल से बाहर
गुरुवार को गुरमीत राम रहीम सिंह को 23 दिन के अंदर तीसरी बार जेल से बाहर लाया गया था। इससे पहले एक बार 12 मई को ब्लड प्रेशर की समस्या और बेचैनी के बाद उसे PGIMS लाया गया था।
2017 से जेल में बंद है राम रहीम
डेरा प्रमुख अपनी दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2017 से ही सुनारिया जेल में बंद है।पंचकुला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उसे बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us