Jai Shree Ram Song: राम भक्तों के लिए खुशखबरी ! हो गया 'राम सेतु' फिल्म का ये हाई एनर्जी भक्ति वाला गीत

Jai Shree Ram Song: राम भक्तों के लिए खुशखबरी ! हो गया  'राम सेतु' फिल्म का ये हाई एनर्जी भक्ति वाला गीत

Jai Shree Ram Song: दीवाली पर फैंस के लिए जहां पर कई फिल्मों की भरमार होने वाली है वहीं पर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का 'जय श्री राम' गाना रिलीज हो गया है जिसे सुन सब राम भक्ति में डूब जाएगे।

जानें कैसा है ये गाना

आपको बताते चलें कि, यह गाना विक्रम मोंट्रोस द्वारा रचित और गाया गया है खर अस्तित्व के गीतों के साथ, यह गीत एक हाई एनर्जी वाला भक्ति गीत है, जो अब तक रिलीज़ हुई फिल्म की प्रचार सामग्री के साथ तालमेल बिठाता है. गाने के बोल भी भगवान राम की छवि को ध्यान में रखते हुए लिखे गए हैं। जिस गाने को सुन आप दीवाली पर मंत्रमुग्ध हो सकते है।

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, यह फिल्म राम सेतु 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें एक्टर अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सत्य देव, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासिर, प्रवेश राणा और जेनिफर पिकिनाटो भी हैं. फिल्म का निर्देशन द जोया फैक्टर और तेरे बिन लादेन फेम अभिषेक शर्मा ने किया है। बता दें कि, इस दिन ही अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' भी रिलीज हो रही है जिसके साथ फिल्म का क्लैश हो सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article