Jaguar F Type R Dynamic Black: भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानें लग्जरी कार की कीमत..

Jaguar F Type R Dynamic Black: भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानें लग्जरी कार की कीमत…

Jaguar F-TYPE R-Dynamic Black Car

नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने सोमवार को कहा कि, उसने भारत में नयी जगुआर एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक Jaguar F Type R Dynamic Black की बुकिंग शुरू कर दी है। यह मॉडल पांच-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन वाला है जो 331 किलोवॉट की शक्ति और 580 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है।

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘एफ-टाइप आर-डायनेमिक ब्लैक की शुरुआत के साथ, पूरी तरह से आनुपातिक और असाधारण रूप से सुंदर एफ-टाइप अब पहले से कहीं अधिक विशिष्ट है, जो स्पोर्ट्स कार के वास्तविक प्रशंसकों को आनंदित को और खुश होने Jaguar F Type R Dynamic Black का कारण देता है।’

नया आर-डायनेमिक ब्लैक ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ 50.8 सेमी पांच स्प्लिट-स्पोक व्हील के साथ आता है। यह तीन रंगों में पेश किया गया है- सेंटोरिनी ब्लैक, ईगर ग्रे या फिरेंज रेड। भारत में जगुआर एक्सई Jaguar F Type R Dynamic Black (46.64 लाख रुपये से शुरू), एक्सएफ (55.67 लाख रुपये), एफ-पेस (69.99 लाख रुपये) आई-पेस (105.9 लाख रुपये) और एफ-टाइप (97.97 लाख रुपये) माडल की कारें बेचती है। इसके देश में 24 शहरों में 28 बिक्री केंद्र हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password