Madhya Pradesh Budget: डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद मध्य प्रदेश सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है. अगले माह यानी जुलाई महीने में सरकार का पूर्ण बजट पेश होगा. इसके पहले सरकार ने बजट के लिए जनता और आर्थिक विशेषज्ञों से सलाह मांगी थी. बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने बजट और पहले से चल रही कई योजनाओं के बारे में बात की.
1 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र
1 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसी दौरान मध्य प्रदेश सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को बजट संवाद कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की. संवाद कार्यक्रम में व्यापारी, उद्योगपति और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
जनभावनाओं के अनुरूप होगा बजट
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के बजट 2024-25 हेतु आज प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के साथ प्रदेश के बजट को बेहतर और जनोपयोगी बनाने को लेकर संवाद किया एवं विचारों का आदान प्रदान किया।
वित्त विभाग द्वारा कई नवाचार किए… pic.twitter.com/23iPADWQBR
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) June 19, 2024
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट को जनता की भावनाओं के अनुरूप ही तैयार किया गया है. इसमें जनता पर किसी तरह का नया भार नहीं आएगा. पूंजीगत व्यय में सरकार ने बढ़ोतरी की है. इसमें और भी वृद्धि करेंने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य के लिए एमपी सरकार काम करेगी. जितनी योजनाएं एमपी सरकार की ओर से चल रहीं थीं वे सभी चलती रहेंगी. कोई योजना बंद नहीं होगी.
कर्ज लेना गलत नहीं
कृषि, उद्योग, शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के पास कई सुझाव आए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सुझावों पर भी अमल कर बजट में उन्हें शामिल करने का काम किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार में योजनाओं को बंद करने का काम हुआ था. इसीलिए कांग्रेसी योजना बंद करने की बात कहते रहते हैं. कर्ज लिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कर्ज लेना गलत नहीं है. सरकार जरूरी काम को लेकर कर्ज लेती और चुकाती भी है. इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकार जितना कर्ज ले रही है, उसे चुकाने की भी व्यवस्था कर रही है.