Jagdalpur Accident News: जगदलपुर में कृषि फार्म से काम करके लौट रहे मजदूरों की पिकअप को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। यह हादसा राजनगर क्षेत्र में हुआ।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 4 IPS के तबादले: एडीजी दीपांशु काबरा को अजाक और ट्रेनिंग की जिम्मेदारी, तीन अन्य अफसर इधर से उधर
ओडिशा के निवासी थे सभी मृतक मजदूर
सभी मृतक मजदूर ओडिशा के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, रोहित चावड़ा के कृषि फार्म में हर रोज़ ओडिशा से दर्जनों मजदूर काम करने आते हैं। इन मजदूरों को एक ही पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरकर लाया जाता है, और काम खत्म होने के बाद उन्हें उसी ओवरलोड पिकअप से वापस भेजा जाता है।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में बीजेपी नेता से विवाद के बाद एक्शन: एसपी ने पलारी थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इस वाहन में नाबालिग लड़के और लड़कियां भी सफर करते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से और भी जोखिमपूर्ण है। इस लापरवाही के चलते ही यह भयानक हादसा हुआ।
9 घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
ट्रक की टक्कर से पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पास के बकावंड अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी 13 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, और इनमें से 9 घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 SI के ट्रांसफर: रायपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा में संभालेंगे जिम्मेदारी, देखें आदेश