Jagdalpur Accident: जगदलपुर के दरभा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक पलटने से 4 लोगों की जान चली गई और 40 लोग घायल हो गए। यह घटना आज दोपहर चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच घटी। हादसे की सूचना मिलते ही पास में स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, मिनी ट्रक में लगभग 45 लोग सवार थे, जो स्थानीय बाजार गए हुए थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। पास के सीआरपीएफ कैंप से तुरंत मदद भेजी गई है।
यह भी पढ़ें: रायपुर के स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: 11वीं के स्टूडेंट्स ने दिया वारदात को अंजाम, स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
Advertisements