Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा होने के साथ ही मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगह पर रथ यात्रा निकाली जा रही है. राजधानी भोपाल, विदिशा, इंदौर, मानोरा में रथ यात्रा की धूम है. एमपी के विदिशा जिले के मानोरा में पहुंचे भगवान जगदीश की रथ यात्रा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने पहुंचकर दर्शन किए. मनोरा में रथ यात्रा शुरू होने के बाद एमपी के अलग अलग जगहों पर रथ निकल पड़े. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ, धूम-धड़ाके के साथ निकली रथ यात्रा निकाली जा रही.
मानोरा की मान्यता
जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ इसी मान्यता के अनुसार भगवान जगदीश स्वामी को मीठे पीले भात का भोग विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है. भात का यह भोग अटका कहलाता है. जिसे पूरे विधि-विधान और शुद्धता के साथ मिट्टी की सात हंडियों मेंं मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा ही तैयार किया जाता है. भगवान को अर्पित करने के बाद यही भात भक्तों में प्रसादी के तौर पर वितरित किया जाता है. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित मानोरा में भगवान जगन्नाथ के रथ की अनोखी महिमा है. यहां के एक भक्त पिंड ने पिं आने का पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रही जनता देखती है कि यहां सजा-धजा खड़ा भगवान जगन्नाथ का रथ अचानक हिलने लग गया और खुद-ब-खुद आगे बढ़ने लगा.
कब निकलती है यात्रा
आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को कई पूरे देश में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जाती है. यात्रा में कुल तीन रथ शामिल होते हैं. जिसमें प्रभु जगन्नाथ, दूसरे में उनके भाई बलभद्र और तीसरे में उनकी बहन सुभद्रा विराजमान रहती है. मिनी जगन्नाथपुरी के नाम से प्रसिद्ध विदिशा के मानोरा गांव में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा तड़के से शुरू ही शुरू हो जाती है. इसके बाद प्रदेश के दूसरे जिलों में रथ यात्रा शुरू होती है. एमपी में उज्जैन, भोपाल, हरदा और देवास समेत प्रदेश के कई शहरों में रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: WTC 2023-2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियन ट्रॉफी में रोहित करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, जय शाह ने किया ऐलान