Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरू रामभद्राचार्य किस कॉलेज से पढ़े हैं, बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) और संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) के बीच हाल ही में एक विवाद सामने आया है।

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरू रामभद्राचार्य किस कॉलेज से पढ़े हैं, बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज

हाइलाइट्स

  • बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज
  • पूरे संत समाज में हलचल 
  • दिव्यांगता के बावजूद सफलता

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) और संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) के बीच हाल ही में एक विवाद सामने आया है। यह विवाद संस्कृत ज्ञान (Sanskrit Knowledge) को लेकर हुआ। रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज की विद्वत्ता पर सवाल उठाते हुए एक चुनौतीपूर्ण बयान दिया। इस बयान को कई लोगों ने अपमानजनक मान लिया और इससे पूरे संत समाज (Sant Samaj) में हलचल मच गई।

दरअसल, रामभद्राचार्य ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज के संस्कृत ज्ञान को लेकर एक चुनौती भरा बयान दिया था. उनके इस बयान को कई लोगों ने प्रेमानंद महाराज का अपमान मान लिया.

रामभद्राचार्य का संस्कृत ज्ञान

रामभद्राचार्य का अध्ययन वाराणसी (Varanasi) स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) से हुआ। यहां उन्होंने वेद (Vedas), दर्शन (Philosophy) और संस्कृत व्याकरण (Sanskrit Grammar) पर गहरी पकड़ बनाई। इसी शिक्षा ने उन्हें विश्व स्तर पर मान्यता दिलाई और जगद्गुरु (Jagadguru) की उपाधि प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया Reels को लिंक करने का खास फीचर

रामभद्राचार्य का संस्कृत अध्ययन वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हुआ है. यहीं से उन्होंने वेद, दर्शन और संस्कृत व्याकरण में गहरी पकड़ बनाई. इसी विश्वविद्यालय से उनकी विद्वत्ता की नींव रखी गई, जिसने उन्हें जगद्गुरु का दर्जा दिलाया.

दिव्यांगता के बावजूद सफलता

रामभद्राचार्य बचपन से ही दृष्टिबाधित (Visually Impaired) हैं। जब वह केवल दो महीने के थे, तब ट्रेकोमा (Trachoma) नामक बीमारी के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई। लेकिन इस कठिनाई के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गहरी छाप छोड़ी।

बचपन में आंखों की रोशनी खोने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद धर्म और अध्यात्म के प्रचार के लिए रामकथा की शुरुआत की और उससे मिलने वाली दक्षिणा को दिव्यांगों की सेवा में लगाया.

समाजसेवा और शिक्षा में योगदान

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने रामकथा (Ramkatha) की शुरुआत की और उससे प्राप्त धन को दिव्यांगों (Differently Abled) की सेवा में लगाया। उन्होंने पहले मिडिल स्तर तक पढ़ाई के लिए एक विद्यालय (School) खोला और बाद में एक विश्वविद्यालय (University) की स्थापना की। इस तरह उन्होंने समाज में शिक्षा और सेवा दोनों क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया।

पहले उन्होंने मिडिल स्तर तक की पढ़ाई के लिए एक विद्यालय खोला और बाद में उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना कर समाजहित में बड़ा योगदान दिया. यही कारण है कि वह आजीवन इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बने रहे.

Apple iPhone 17 Series Launch: लॉन्च डेट हुई कंफर्म, iPhones के साथ वॉच और AirPods भी आएंगे, जानें पूरी डिटेल

pple iPhone 17 Series Launch Date: इंतजार के बाद  Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस बार कंपनी ने इवेंट का नाम  ‘Awe Dropping’ रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article