Ravindra Jadeja Thumb Injury: जडेजा को बायें अंगूठे में चोट, गेंदबाजी करना मुश्किल

Ravindra Jadeja Thumb Injury: जडेजा को बायें अंगूठे में चोट, गेंदबाजी करना मुश्किल

Ravindra Jadeja Thumb Injury: जडेजा को बायें अंगूठे में चोट, गेंदबाजी करना मुश्किल

Image Source: BCCI Twitter

सिडनी, नौ जनवरी ( भाषा ) भारत के सीनियर हरफनमौला रविंद्र जडेजा को बायें अंगूठे में चोट (Ravindra Jadeja Thumb Injury) लग गई है और तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं लग रहा ।

जडेजा के अंगूठे का स्कैन (Thumb Scan) कराया जायेगा । उन्हें मिशेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद दस्ताने पर लगी जिसके कारण तुरंत उपचार कराना पड़ा ।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा को बायें अंगूठे में चोट लगी । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया ।’’

https://twitter.com/BCCI/status/1347787649029849092

दूसरी पारी के लिये टीम के मैदान पर उतरने पर भी वह दर्द से कराहते दिखे । उनका अंगूठा सूज गया था और फिजियो ने उस पर पट्टी बांध दी थी । उन्होंने कुछ गेंद डाली लेकिन फिर आगे गेंदबाजी नहीं कर सके।

भाषा

मोना

मोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article