Jacqueline Fernandez: एक्ट्रेस जैकलीन ने खरीदा नया आलीशान घर, रणबीर-आलिया की बनी पड़ोसी

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के घर नई खुशियां गूंजी है यहां पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक्ट्रेस ने एक नया आलीशान घर खरीदा है। जिसके साथ ही वे आलिया और करीना की पड़ोसन बन गई है।

Jacqueline Fernandez: एक्ट्रेस जैकलीन ने खरीदा नया आलीशान घर, रणबीर-आलिया की बनी पड़ोसी

Entertainment News: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जारी है वहीं पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के घर नई खुशियां गूंजी है यहां पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक्ट्रेस ने एक नया आलीशान घर खरीदा है। जिसके साथ ही वे आलिया और करीना की पड़ोसन बन गई है।

सोशल मीडिया पर सामने आया था वीडियो

आपको बतातें चलें, जैकलीन का नया घर पाली हिल के नवरोज बिल्डिंग में है। इस बिल्डिंग में सभी घर 1119 स्क्वायर फुट 2557 स्क्वायर फुट कारपेट एरिया में बने हैं। सभी अपार्टमेंट 3 BHK और 4 BHK हैं। इनकी कीमत 12 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इस नए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जैकलीन के घर की बिल्डिंग नजर आ रही है। इतना ही एक्ट्रेस के नए घर और शिफ्टिंग को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

पहले थी प्रियंका चोपड़ा की पड़ोसन

आपको बताते चलें , इससे पहले साल 2021 में जैकलीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जूहु वाले घर में रह रही थीं, जिसमें लिविंग एरिया और एक बड़ी बालकनी शामिल है। जैकलीन ने प्रियंका से यह बिल्डिंग 7 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसका नाम कर्मयोग है। इससे पहले जैकलीन बांद्र में एक किराए के घर में रहती थीं। बता दें कि, एक्ट्रेस सोनू सूद और विजय राज के साथ फिल्म फतेह में नजर आएंगीं। इस फिल्म का डायरेक्शन वैभव मिश्रा ने किया है।

पढ़ें ये खबर भी- 

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल                                                             

Maharashtra Politics: नहीं है अजित पवार के पास 36 विधायकों का समर्थन, जानें राकांपा का बयान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article