Shah Rukh Khan Fan: जवान का ऐसा भी क्रेज देखा नहीं होगा, जबरा' फैन ने वेंटिलेटर पर देखी फिल्म

फिल्म को लेकर शाहरूख के एक जबरा फैन का वीडियो सामने आया है जिसने वेंटिलेटर पर फिल्म देखी। इस पर शाहरूख ने प्रतिक्रिया दी है।

Shah Rukh Khan Fan: जवान का ऐसा भी क्रेज देखा नहीं होगा, जबरा' फैन ने वेंटिलेटर पर देखी फिल्म

Shah Rukh Khan Fan: बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म जवान से चर्चा में चल रहे है वहीं पर फेैन्स का क्रेज फिल्म को लेकर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं पर फिल्म भी धमाकेदार कलेक्शन कर रहे है। इस बीच ही फिल्म को लेकर शाहरूख के एक जबरा फैन का वीडियो सामने आया है जिसने वेंटिलेटर पर फिल्म देखी। इस पर शाहरूख ने प्रतिक्रिया दी है।

जानें क्या है खबर

एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति वेंटिलेटर पर होते हुए थिएटर में देखने के लिए पहुंच गया। वीडियो ने शाह रुख खान का दिल छू लिया है। उन्होंने फैन का प्यारे से अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।

फैंस का क्रेज इतना बढ़ गया है कि, महंगी से महंगी टिकट खरीदने से भी लोग कतरा नहीं रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1703422083005583468

वीडियो पर किंग खान ने किया रिएक्ट

आपको बताते चलें, इस वीडियो ने शाहरूख के दिल को छू लिया औऱ वे बिना कुछ कहे रह नहीं पाएं उन्होंने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।लिखा, ''थैंक्यू मेरे दोस्त...भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे और खुश रखे। मैं आपसे प्यार पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि आपको फिल्म पसंद आई होगी। आपको ढेर सारा प्यार।''

इसके अलावा जवान की भारत में सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में हो रही है। मूवी ने इस लैंग्वेज में अब तक 434.44 करोड़ कमा डाले हैं। वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म का नेट कलेक्शन 493.38 करोड़ तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं दुनियाभर में यह फिल्म 858.64 करोड़ तक कमा चुकी है।

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ मोहन भागवत बोले, बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है

Weather Update Today: राजस्थान-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Bhopal Metro:  मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन

Birth Certificate: इस राज्य में बच्चे के जन्म के तुरंत बद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र, जानिए क्‍या है प्रोसेस?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article