Jabalpur Septic Tank Accident: जबलपुर में क्रिकेट खेलते समय खुले सेप्टिक टैंक में गिरे दो सगे मासूम भाइयों की मौत

Jabalpur Septic Tank Accident: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में मनमोहन नगर में लापरवाही के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है।

Jabalpur News

Jabalpur News

Jabalpur Septic Tank Accident: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में मनमोहन नगर में लापरवाही के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

यह घटना अस्पताल परिसर के पास हुई। जहां दोनों मासूम बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। बताया जाता है कि उनकी गेंद झाड़ियों के बीच जा फंसी। जब वे बॉल उठाने के लिए झाड़ियों के पास गए, तो उन्हें पता नहीं चला कि झाड़ियों के नीचे सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला पड़ा है। वे दोनों टैंक में गिर गए।

पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया है। लोगों का कहना है कि सेप्टिक टैंक का खुला होना और उस पर ध्यान न दिया जाना ही इस दर्दनाक हादसे की वजह बना। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें

Anuppur Stone Pelting: अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पथराव, तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बढ़ेगी सुरक्षा

Anuppur Stone Pelting

Anuppur Stone Pelting Update: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी निवास पर हुए हमले के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article