जबलपुर SP ने अचानक किए ट्रांसफर: 7 थाना प्रभारियों की लिस्ट जारी, कोतवाली और खमरिया टीआई को हटाया, देखें लिस्‍ट

MP TI Transfer: सोमवार की सुबह जबलपुर एसपी द्वारा अचानक 7 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए, जिनमें कुछ को सजा के रूप में

MP TI Transfer

MP TI Transfer

MP TI Transfer: सोमवार की सुबह जबलपुर एसपी द्वारा अचानक 7 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए, जिनमें कुछ को सजा के रूप में पुलिस थाने से हटाकर लाइन भेजा गया है, जबकि कुछ को बड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। हाल ही में जबलपुर आए भुवन प्रसाद देशमुख को शहर के कोतवाली थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कोतवाली थाने में लगातार हो रहे विवादों के कारण टीआई (mp thana prabhari transfer) संजीव त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी तरह, खमरिया थाना प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो को भी पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया गया है। इस बदलाव के जरिए पुलिस प्रशासन में सुधार और अनुशासन कायम करने की कोशिश की जा रही है।

publive-image

एसपी ने किया बड़ा फेरबदल

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर जबलपुर पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। अब मानस द्विवेदी को रांझी थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि धीरज राज हनुमानताल थाना प्रभारी (MP TI Transfer) की जिम्मेदारी संभालेंगे। नेहरू सिंह खड़तें सिविल लाइन थाना प्रभारी होंगे, और भुवन प्रसाद देशमुख को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है।

रमन सिंह मरकाम को गोरा बाजार थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि संजीव त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है। गाजीवती पुश्याम को खमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है और भूपेन्द्र आर्मों भी पुलिस लाइन जाएंगे। यह बदलाव पुलिस प्रशासन के बेहतर संचालन और अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- MP को जल्द मिलेगा गिलास ब्रिज: पन्ना के बृहस्पति कुंड में बनेगा पहला ग्लास ब्रिज, जानें कब से देख पाएंगे नजारा

publive-image

देर रात बनी लिस्‍ट (MP TI Transfer) 

आपको बता दें कि देर रात बनाई गई सात थाना प्रभारियों की लिस्ट के सुबह-सुबह जारी होने की जानकारी शायद उन थाना प्रभारियों को भी नहीं लगी, जिनके तबादले किए गए या जिन्हें पुलिस लाइन (MP TI Transfer)  भेजा गया है।

publive-image

सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की मुख्य वजह क्षेत्र (mp thana prabhari transfer) में लगातार हो रहे विवाद और नेताओं द्वारा थाना घेरने की घटनाएँ बताई जा रही हैं। यह कदम पुलिस प्रशासन के संचालन में सुधार लाने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बंपर भर्ती: इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, रायपुर और बिलासपुर में भी बनेंगे परीक्षा केंद्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article