जबलपुर SP का ऑर्डर वायरल: पहले लिखा-ऐसे एक्शन लें कि जुआरी खुद ही भाग जाएं, लोगों ने चुटकी ली तो बदला आदेश

Strange order of Jabalpur SP: दीपावली से गोवर्धन तक जुआ के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी किया.

जबलपुर SP का ऑर्डर वायरल: पहले लिखा-ऐसे एक्शन लें कि जुआरी खुद ही भाग जाएं, लोगों ने चुटकी ली तो बदला आदेश

Strange order of Jabalpur SP: दीपावली से गोवर्धन तक जुआ के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी किया, लेकिन ये आदेश जब सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने जमकर चटकारे लिए। सोशल मीडिया पर मजाक बनते देख आदेश को संशोधित कर दिया।

पहले आदेश जान लीजिए

वायरल आदेश में निर्देश दिया गया है कि जुए की शिकायतें मिलने पर पुलिस कार्रवाई करे, पर एक खास हिदायत के साथ - पुलिस को जुए की रेड करते वक्त “कुएं, तालाब, नहर, नदी के पास” नहीं जाना है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852269929384620455

आदेश के मुताबिक, थानों को यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस की मौजूदगी का एहसास हो ताकि जुआरी खुद ही भाग जाएं। इसके पीछे उद्देश्य ये था कि पुलिस रेड के दौरान भागने से कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका मजाक बना दिया।

खुद भागने वाली योजना दिया नाम

लोग इसे “खुद भागने वाली योजना” का नाम दे रहे हैं। एक और चुटकी लेते हुए किसी ने लिखा, “पुलिस ने रेड तो करने को कहा है पर जुआरियों को सावधान भी कर दिया। अब पुलिस जाएगी तो भी जुआरी गायब मिलेंगे।”

 Jabalpur-SP-Strange-order

एक यूजर ने लिखा, “पुलिस ने तो खुद ही जुआ खेलने की सही जगह बता दी। अब हम समझ गए कि जुआ कहां-कहां नहीं खेलना चाहिए।” दूसरे ने मजाक में कहा, “यह तो जुआरियों के लिए ‘जुआ गाइडलाइन्स’ जैसी बात हो गई है। अब वे आराम से नए ठिकाने तलाश सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: भोपाल से पहले इंदौर में चलेगी मेट्रो: प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दिसंबर से होगी शुरू! जून तक कॉमर्शियल रन शुरू करने का टारगेट

[caption id="attachment_690845" align="alignnone" width="530"]jabalpur sp order aadesh jabalpur sp order aadesh[/caption]

30 अक्टूबर को बदल दिया आदेश

जबलपुर एसपी के 29 अक्टूबर को जारी आदेश जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने चुटकी ली तो 30 अक्टूबर को संशोधित कर नया आदेश जारी कर दिया। हालांकि लोग अब भी सोशल मीडिया पर पुराने आदेश को लेकर चुटकी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर: जानें IRCTC की नई ट्रेन टिकट बुकिंग पॉलिसी, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article