Jabalpur School Timing Change: जबलपुर में सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी पांचवीं तक की कक्षाएं, जानें शेड्यूल

Jabalpur School Timing Change: ठंड और शीतलहर को देखते हुए जबलपुर में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जो 19 नवंबर से लागू होगा।

MP Weather Update: कई जिलों में शीत लहर और तापमान में भारी गिरावट, आधे प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट

Jabalpur School Timing Change

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में स्कूल टाइमिंग बदली
  • नर्सरी से पांचवीं तक अब 9 बजे से लगेंगे स्कूल
  • क्लास 6–12 तक की कक्षाएं 8:30 से लगेंगी

Jabalpur School Timing Change: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नए संचालन समय को लेकर आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश 19 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा। नए निर्देश के अनुसार, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों पर यह समय लागू रहेगा।

स्कूल टाइमिंग शेड्यूल

नई समय-सारणी के अनुसार नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे या उसके बाद शुरू होंगी।

कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ की जाएंगी।

कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वे पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी।

अब तक जबलपुर के साथ-साथ छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, इंदौर और सागर जिलों में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा चुका है।

अलीराजपुर में बदला स्कूलों टाइम

अलीराजपुर में भी ठंड और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर नीतू माथुर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालय अब सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं किए जाएंगे।

यह आदेश कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों पर समान रूप लागू होगा और तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: राजगढ़, इंदौर, शाजापुर में तेज शीत लहर का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD की चेतावनी 

Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय

Bhopal School Timing Change

Bhopal School Timing Change: राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article