Jabalpur Parents Protest: जबलपुर के घंटाघर क्षेत्र में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पैरेंट्स एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा आमरण अनशन गुरुवार, 23 जनवरी को समाप्त हो गया। तहसीलदार राजीव मिश्रा ने पैरेंट्स की मांगों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद पैरेंट्स ने भूख हड़ताल समाप्त की।
जांच कमेटी बनेगी
पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य विकास पॉल, मनीष शर्मा और सचिन गुप्ता ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगें-
- अवैध रूप से बढ़ाई गई फीस की वापसी
- फीस न जमा करने वाले छात्रों को कक्षा में बैठने और
- परीक्षा देने की अनुमति।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि 26 जनवरी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भोपाल के फोरेंसिक साइंटिस्ट 4 दिन बाद सामने आए: इंटरव्यू के लिए दिल्ली गए थे, गायब हुए… अब सुनाई ये कहानी
तहसीलदार ने लिखित में दिया आश्वासन
पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से पहले मौखिक आश्वासन दिया गया, लेकिन पैरेंट्स ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया। पैरेंट्स ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोरा आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित में कार्रवाई का वादा चाहिए। तहसीलदार द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद ही पैरेंट्स ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है। कमेटी स्कूलों द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच करेगी और उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर में BJP नेता के घर में घुसा तेंदुआ: छतों पर कूदता-फांदता रहा, 3 घंटे दहशत में रहे कॉलोनीवासी
Indore Leopard: इंदौर में गुरुवार, 23 जनवरी की शाम को देवगुराड़िया के पास बनी मानसरोवर कॉलोनी में तेंदुआ नजर आने से दहशत फैल गई। तेंदुआ यहां बीजेपी नेता के घर में बैठा दिखाई दिया। इसके बाद हो-हल्ला होने पर तेंदुआ सड़क और छत्तों पर दौड़ता रहा। इससे करीब तीन घंटे तक कॉलोनीवासी दहशत में रहे। इसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया और लोगों ने राहत ली। तेंदुए को सबसे पहले बीजेपी नेता के घर में काम कर रहे मजदूरों ने देखा। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…