MP News: रानी कमलापति के बाद मध्य प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

MP News: रानी कमलापति के बाद मध्य प्रदेश के ये रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए ।

MP News: रानी कमलापति के बाद मध्य प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

Jabalpur Railway Station Redevelopment: आने वाले कुछ सालों में देशभर के रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं और तकनीक (World class features and technology) से सुसज्जित होने वाले हैं। इसी लिस्ट में अब शामिल होने वाला है मध्य प्रदेश के जबलपुर का रेलवे स्टेशन।

दरअसल केंद्र सरकार (Central government)  की महत्वपूर्ण योजना के तहत जहां रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है तो वहीं पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशन (West Central Railway Station)  नए रूप में नजर आएंगे।

बता दें कि प्रदेश का सबसे पहला रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (Rani KamlaPati Railway Station) है जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधायें मिल रही हैं।

500 करोड़ का बजट तय

रेलवे बोर्ड ने जबलपुर के रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station Redevelopment) को विकसित करने में करीब 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।  हालांकि अभी स्टेशन को विश्व स्तरीय (world class) बनाने का काम शुरू होने में कुछ महीनों का वक्त लगेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले तत्कालीन सांसद और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और मंडल के महाप्रबंधक सहित DRM ने रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन की डिजाइन फाइनल कर रेलवे बोर्ड को भेजी थी।

लेकिन यह डिजाइन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को तब पसंद नहीं आई थी। लिहाजा अब नई डिजाइन पर मोहर लगाई गई हैं।

यात्रियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधायें

रूफ प्लाजा का प्रावधान

एक्जीक्यूटिव/वीआईपी वेटिंग लाउंज का प्रावधान

सभी प्लेटफॉमों पर शेल्टर का प्रावधान

पार्किंग की शानदार व्यवस्था

प्रस्थान ब्लॉक

आगमन ब्लॉक

रूफ प्लाज़ा में लिफ्ट

एस्केलेटर्स

आगमन ब्लॉक एवं प्रस्थान ब्लॉक में चौड़े फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण

हरित क्षेत्र का प्रावधान

रूफ प्लाज़ा में वाणिज्यिक उपयोग हेतु स्थान का प्रावधान

वाणिज्यिक विकास के लिए स्टेशन भवन में स्थान का प्रावधान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article