जबलपुर में 3 निजी स्कूलों पर कार्रवाई: इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

Jabalpur Private School Fees Return: जबलपुर में 3 निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

जबलपुर में 3 निजी स्कूलों पर कार्रवाई: इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

Jabalpur Private School Fees Return: जबलपुर जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस खिलाफ शुरू किया अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार, 2 जनवरी को तीन और स्कूलों के 47 हजार 904 छात्रों से फीस के रूप के ज्यादा लिए गए 33 करोड़ 78 लाख रुपए वापस करने के आदेश दिए है। यह राशि साल 2018-19 से 2024-25 तक यानी सात साल में ज्यादा ली गई फीस है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गठित जिला समिति ने तीनों स्कूलों से यह राशि 30 दिन में पैरेंट्स को वापस करने के आदेश दिए हैं।

स्कूलों को 30 दिन में लौटानी होगी ज्यादा ली गई फीस

निजी स्‍कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में गठित जिला समिति ने आज तीन और निजी स्‍कूलों को अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस को अमान्‍य कर दिया है। साथ ही इन स्कूलों को बढ़ाई गई फीस पैरेंट्स को 30 दिन में वापस करने के आदेश दिए हैं।

इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई

  • नचिकेता उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय विजय नगर,
  • स्‍माल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल
  • सेंट जोसफ कान्‍वेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल रांझी

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article