Jabalpur News: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी से हड़पी जमीन, व्यापारी ने उठाया ये बड़ा कदम, आरोपी फरार

Jabalpur News:  प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी से हड़पी जमीन, व्यापारी हुआ मरने को मजबूर, पत्नी की बात सुन हैरान रह जाएंगे

Jabalpur News: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी से हड़पी जमीन, व्यापारी ने उठाया ये बड़ा कदम, आरोपी फरार

हाइलाइट्स

  • प्रॉपर्टी डीलर ने व्यापारी से हड़पी जमीन
  • व्यापारी ने की सुसाइड की कोशिश
  • घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉपर्टी डीलर फरार

Jabalpur News:  मध्यप्रदेश के जबलपुर से जमीन की धोखाधड़ी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक खिलौना व्यापारी ने प्रॉपर्टी डीलर से परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की। व्यापारी की पत्नी ने कहा कि 70 लाख रुपए देने पर भी जमीन नहीं मिली तो मर जाना ठीक होगा। घटना के बाद व्यापारी को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810210592998719993

मामले को ऐसे समझिए

जबलपुर शहर (Jabalpur News) के गोहलपुर निवासी अफजल अंसारी उम्र 40 साल की बूढ़ी खेरमाई के पास दुकान है। अफजल ने रविवार 7 जुलाई को सुसाइड करने की कोशिश की।

इसके पहले अफजल ने अधारताल के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल कदीर खान पर 70 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही वीडियों भी बनाया, जिसमें कहा कि ‘मैं कदीर से त्रस्त हो चुका हूं।’

अफजल ने सुसाइड नोट में लिखा कि साल 219 में 70 लाख रुपए की जमीन खरीदी थी, जो कि खजरी-खिरिया बाईपास के पास है।

जमीन खरीदने के लिए 60 लाख रुपए दोस्तों से उधार लिए थे। बाकी पैसों का बंदोबस्त पत्नी के जेवर गिरवी रखकर किया था, लेकिन आज तक जमीन पर कब्जा नहीं मिला।

मुझे मालूम है कि मैं कदीर के जीते जी कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि कदीर की राजनीतिक पहचान ऊपर तक ज्यादा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810213491967422477

पत्नी ने मजाक में ली सुसाइड की बात

बता दें कि व्यापारी ने सुसाइड करने से करीब 1 घंटे पहले अपनी पत्नी से बातचीत की थी, जिसमें कहा था कि जिन लोगों ने जमीन खरीदने के लिए लाखों रुपए ऊधार दिए हैं वो दोस्त जरूर हैं, लेकिन वे अपना पैसा मांग रहे हैं।

70 लाख 20 हजार रुपए देने के बाद भी जमीन नहीं मिली तो इससे अच्छा तो मर जाना ही ठीक होगा। पति की ऐसी बात सुनकर पत्नी ने हलके में लेकर मजाक में टाल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉपर्टी डीलर फरार

अपनी पत्नी से बात करने के बाद अफजल किचन में गया और जहर खा लिया। इस दौरान उसकी पत्नी और दो बच्चे टीवी देख रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम (Jabalpur News) मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट जब्त किया।

Jabalpur-News

भाई अकबर के मुताबिक, अफजल भाई को एक तरफ तो जमीन नहीं मिली और दूसरी तरफ कर्ज देने वाले भी पैसे वापस करने का दवाब बना रहे थे।

इधर, जैसे ही घटना की जानकारी आरोपी कदीर को मिली तो वह भाग निकला। पुलिस का कहना है कि अभी व्यापारी बयान देने की स्थिति में नहीं है। स्थिति गंभीर है।

साल 2018 में हुआ था सौदा, 2019 में दी रकम

खिलौना व्यापारी ने अक्टूबर साल 2018 में प्रॉपर्टी डीलर से 5200 स्कवायर फीट जमीन का सौदा 70 लाख 20 हजार में किया था।

जब से आज तक उस जमीन की न तो रजिस्ट्री हुई और न ही जमीन पर कब्जा मिला। इतना ही नहीं जब जमीन का सीमांकन किया तो जमीन 5200 की जगह 2200 स्क्वायर फीट निकली। जमीन की पूरी रकम 24 जनवरी 2019 को दे दी थी।

ये खबर भी पढ़ें: एक मंत्री की दो बार शपथ: रामनिवास रावत को मंत्री की शपथ लेनी थी, खुद को राज्यमंत्री बोल गए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article