MP News: वीगन सोसाइटी के युवाओं की पहल, प्रदर्शन के जरिए बयां किया पिजंरे में कैद पशुओं का दर्द

वीगन सोसाइटी के युवाओं ने खुद को पिंजरे और जाल में फंसाकर लोगों को जानवरों की तकलीफ महसूस कराने की कोशिश की।

MP News: वीगन सोसाइटी के युवाओं की पहल, प्रदर्शन के जरिए बयां किया पिजंरे में कैद पशुओं का दर्द

जबलपुर। पिंजरे के अंदर बैठे बेजुबान जानवर का दर्द महसूस कराने के लिए जबलपुर में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीगन सोसाइटी के युवाओं ने खुद को पिंजरे और जाल में फंसाकर लोगों को जानवरों की तकलीफ महसूस कराने की कोशिश की।

पशुप्रेमियों का अनोखा प्रदर्शन

युवाओं ने आम लोगों तक फील देयर पेन अभियान के तहत अपनी बात पहुँचाई। युवाओं ने अपील की है कि पशुओं पर अत्याचार करना बंद करें। युवाओं ने बताया कि कैसे इंसानों द्वारा भोजन कपड़े, मनोरंजन आदि के लिए मूक पशुओं का शोषण कर उन्हें क्रूर मौत दी जाती है। उन्होंने लोगों को वीगन लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

वीगन सोसाइटी के युवाओं ने किया प्रदर्शन

अभियान को चलाने वाली पशु पक्षी प्रेमी कहते हैं कि आजकल पशु पक्षियों के साथ क्रूरता की घटनाएं बहुत ज्यादा हो रही है। सड़क पर रहने वाले जानवरों से लेकर पालतू पशुओं तक को क्रूरता झेलनी पड़ती है। दूध निकालकर गायों को भी यूं ही छोड़ दिया जाता है।

कुत्ते बहुत ज्यादा क्रूरता झेलते हैं. घोड़े, खच्चर, ऊंट, बैल, गधे जैसे जानवरों का इस्तेमाल माल की ढुलाई के लिए किया जाता है. इस दौरान उनके साथ बहुत ज्यादा क्रूरता होती है। पक्षियों को पकड़कर पिंजरों में कैद कर दिया जाता है, तो वे उदास और परेशान हो जाते हैं।

पशुओं पर अत्याचार न करने की अपील

पशु पक्षियों की तकलीफों को लेकर लोग बिलकुल भी जागरूकता नहीं है. पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने के लिए कानून सख्त होना चाहिए। साथ ही आम जनता को भी जागरूक होना चाहिए। ताकि पशुओं पर बढ़ते अत्याचार कम हो सके।

ये भी पढ़ें:

MP News: आज स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, इन छात्रों को मिलेंगे 4500 रुपये, सबसे बड़े CM राइज स्कूल का होगा भूमि पूजन

Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल

MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक

Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article