Jabalpur News: महू उपजेल से कैदी के भाग जाने के बाद से जेल प्रशासन सतर्क है और जेल प्रहरियों एवं अन्य कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में कसर छोड़ रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में पदस्थ 5 प्रहरियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
इन सभी के खिलाफ कार्य के दौरान अनुशासनहीनता बरतने की शिकायतें मिलीं (Jabalpur News) थीं।
6 प्रहरियों के खिलाफ कार्यवाई
यहां बता दें कि कार्य के प्रति अनुशासनहीनता की कार्रवाई जबलपुर की सेंट्रल जेल के 5 प्रहरियों के अलावा कटनी के एक प्रहरी के खिलाफ भी की गई है।
जेल प्रशासन के इस कदम से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूत्र बताते हैं जिन जेल प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनके विरुद्ध कई गंभीर अपराध थे, जिसकी विभागीय जांच की जा रही (Jabalpur News) थी।
कैदियों से मिलीभगत कर आपराध बढ़ा रहे थे प्रहरी
जबलपुर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि जिन जेल प्रहरियों को नौकरी से हटाया गया है।
उनके खिलाफ जेल नियम के तहत अनुशासन ना बरतना, बंदियों के साथ मिलीभगत कर अपराध को बढ़ाने जैसे अपराध पाए गए थे,
लिहाजा इसे गंभीर मानते हुए छह जेल प्रहरियों के खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई (Jabalpur News) की गई है।
महू उप जेल से भागे कैदी का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं
रविवार, 3 जून को इंदौर की महू उप जेल से कैदी 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गया।
जिसके बाद इंदौर जेल प्रशासन ने दो प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया, लेकिन फरार कैदी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर की रिपोर्ट पर मुख्य प्रहरी मोहनसिंह बारिया और जेल प्रहरी लखन निंगवाल को सस्पेंड कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: राजधानी के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती; रचना नगर, गौतम नगर-छावनी में बंद रहेगी सप्लाई
फरार कैदी पर रेप का केस
इससे पहले, रविवार रात करीब साढ़े दस बजे महू के सहायक जेल अधीक्षक मनोज कुमार चौरसिया की शिकायत पर कैदी भेरु सिंह के भागने के मामले में महू पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फरार कैदी भेरुसिंह की तलाश जारी है। भेरुसिंह केसरबर्दी का रहने वाला है।
वह रेप के केस में जेल में विचाराधीन कैदी था।