हाइलाइट्स
-
एसआई और कॉन्स्टेबल की दुकान तोड़ते रिकॉर्डिंग सामने आई
-
रुपए नहीं देने पर 12 अप्रैल को फिर कॉन्स्टेबल ने दुकानदार को पीटा
-
एएसपी ने कहा, दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
Police Broke Shop : जबलपुर में पुलिस की दबंगई (दादागिरी) का वीडियो सामने आया है। जिसमें एसआई और कॉन्स्टेबल एक फुटपाथ पर लगी दुकान को लात मारकर तोड़ते (Police Broke Shop) हुए कैद हो गए हैं।
इसके बाद दुकानदार ने एएसपी (ASP) को शिकायत में एसआई और कॉन्स्टेबल पर 20 हजार रुपए जबरन मांगने का आरोप लगाया है।
साथ ही कहा कि यह राशि नहीं देने पर इन पुलिस वालों ने उसकी दुकान तोड़ (Police Broke Shop) दी। शिकायतकर्ता ने आला पुलिस अफसरों को सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी दी है।
पूरी घटना 4 अप्रैल की, सीसीटीवी में कैद
पुलिस द्वारा दुकान तोड़ने (Police Broke Shop) का मामला 4 अप्रैल का है। इसका CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया।
गोरखपुर क्षेत्र का रहने वाला पीयूष सोनकर एएसपी ऑफिस पहुंचा। यहां एसआई और कॉन्स्टेबल की हरकत की एएसपी सूर्यकांत शर्मा से शिकायत (police broke shop) की।
जिसमें बताया कि वह इलाके में वाइन शॉप के पास फुटपाथ पर नमकीन और पानी पाउच की दुकान लगाता है।
पिछले कई दिनों से गोरखपुर थाने के एसआई चंद्रभान सिंह और कॉन्स्टेबल परेशान कर रहे थे। पीयूष ने बताया कि एसआई और कॉन्स्टेबल 20 हजार रुपए मांग रहे थे। कहा था- दुकान लगानी है, तो रुपए देने ही होंगे।
पहले एसआई ने दुकान में लात मारी फिर कॉन्स्टेबल ने टेबल फेंक दी
शिकायतकर्ता पीयूष ने बताया कि 4 अप्रैल को एसआई चंद्रभान सिंह और दो कॉन्स्टेबल दुकान पर पहुंचे और पैसे मांगे।
मना करने पर फुटपाथ पर लगी दुकान को लात मारकर गिरा (Police Broke Shop)) दिया। इसके बाद बाइक से आए कॉन्स्टेबल ने भी टेबल फेंक दी। और धमकाते हुए कहा केस में फंसा देंगे।
12 अप्रैल को कॉन्स्टेबल फिर आ धमका और फिर पीटा
पीयूष ने बताया कि 12 अप्रैल को फिर थाने के कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र सनोडिया, कैलाश पॉल, रोहित दुबे और नरेन्द्र मौर्य दुकान पर पहुंचे। कहा- चंद्रभान साहब ने रुपयों के लिए कहा है, क्या हुआ उसका।
पीयूष ने कहा- छोटी सी दुकान से इतनी इनकम नहीं होती कि 20 हजार रुपए दे सकूं? यह सुनते ही रोहित दुबे ने मारपीट (Police Broke shop) की। कहने लगा- पूरे स्टाफ में पैसा जाता है।
एक पुलिसवाला नहीं रखता है। कॉन्स्टेबल ने धमकी दी कि अगर रुपए का इंतजाम नहीं हुआ, तो जेल जाने के लिए तैयार रहना।
झूठा प्रकरण लगाकर जेल भेज देंगे। छह महीने जमानत नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: परिवहन विभाग की खुली पोल, RTO अधिकारियों के नाम पर बाहरी आदमी लोगों से कर रहा था अवैध वसूली
डर की वजह से नहीं की शिकायत
पीयूष का कहना है कि घर में छोटा भाई और बुजुर्ग विधवा मां है। घर जाकर पूरी घटना अपनी मां को बताई। इस पर मां ने डर के मारे शिकायत करने से मना कर दिया।
इनकम का सोर्स यही दुकान है। ऐसे में 20 हजार रुपए पुलिस को देंगे, तो क्या खांएगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: 62 साल की जर्मन महिला को 30 साल छोटे ग्वालियर के युवक से हुआ प्यार, इस डॉक्यूमेंट से रुकी शादी की राह
एएसपी ने कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई
एएसपी सूर्यकांत शर्मा CCTV फुटेज देखकर गोरखपुर सीएसपी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
एएसपी का कहना है फुटेज में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी सड़क किनारे लगी दुकान को लात मारकर गिरा (Police Broke shop) रहे हैं।
जांच के बाद दोषी पुलिस सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबलों पर कार्रवाई की जाएगी।