Jabalpur Loco Pilot Viral Video: ठंड में कोहरे के कारण अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनें देरी से चलती हैं। इसको लेकर पैसेंजर्स को कई बार भारतीय रेल प्रशासन से जवाब तलब करते भी देखा गया है, जो कि यात्रियों का हक भी है।
लेकिन, हाल ही में जबलपुर में लोगों ने हद ही पार कर दी। उन्होंने लोको-पायलट पर हमला करते हुए इंजन के खिड़की की काँच ही तोड़ दी। इसके अलावा यात्रियों ने लोको-पायलट से गाली-गलौज भी की, जो काफी अनैतिक और गैर-कानूनी है।
वायरल हो रहा लोको पायलट पर हमले का वीडियो
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जबलपुर स्टोशन पर खड़ी एक ट्रेन के लोको पायलट पर हमले को देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है यह वायरल वीडियो तब की है जब ट्रेन सिग्नल ना मिलने के कारण लेट हो गई। इसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने ट्रेन के ड्राईवर पर हमला कर दिया।
आपको जानकारी दे दें, कभी भी ट्रेन को लेट होने में लोको- पायलट की जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि इसके लिए पूरा सिस्टम होता है। जो ट्रेन को ट्रैक पर चलने के दौरान कंट्रोल करते हैं। ऐसे में ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर पर हमला करना गैर-कानूनी के साथ-साथ पैसेंजर के भावना और शिक्षा को भी दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें: Politics News:MP को लेकर चल रहा सस्पेंस भी हो सकता है खत्म, दिसंबर तक तय हो जाएंगे नए प्रदेश अध्यक्ष
‘ये बिल्कुल गलत’: इंटरनेट यूजर्स
MP के जबलपुर में ट्रेन लेट होने से जनता ने लोकपायलट के केबिन का शीशा तोड़ दिया !
वोट मोदी को देंगे, गुस्सा इन बेचारों पर उतरेंगे
😂😂😂#DelhiAirCrisis World War 3#RaGaFightsForDharavi IRCTC#swarabhaskar #GoldRate
Travis Head, #BBTamil8 BSNLpic.twitter.com/5AHnpAkgWT— @¥U$# (@aesth_ayush) November 18, 2024
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट (Jabalpur Loco Pilot Viral Video) और पब्लिक के बीच इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके बाद इंटरनेट यूजर्स इसको काफी गंभीरता से लेते हुए यात्रियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ट्रेन लेट हेने के लिए रेलवे प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि ये तो बिल्कुल गलत है, ट्रेन लेट होने पर शीशा तोड़ने की क्या जरूरत है और इसमें लोको पायलट की गलती कैसे हो सकती है? रेलवे को इन लोगों पर जरूर एक्शन लेना चाहिए।
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इंडियन रेलवे को भी अपने मैनेजमेंट में सुधार की ज़रुरत है। साथ ही इन अशिक्षित लोगों को यह समझना चाहिए कि लोको-पायलट सिग्नल मिलने पर ही ट्रेन चलाते हैं।
ये भी पढ़ें: MP में खाद संकट: MP सरकार पर भड़के KamalNath-Arun Yadav, पूर्व CM ने लगाए ये गंभीर आरोप