Jabalpur News: कबाड़ के जुगाड़ से नवाचार, पुरानी कंडम बसों से बन रही 'फन-बस'

Jabalpur News: जिले में कबाड़ से जुगाड़ कर कमाल का नवाचार किया जा रहा है। नगर निगम की कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों से फन-बसें बनाई जा रही हैं।

Jabalpur News: कबाड़ के जुगाड़ से नवाचार, पुरानी कंडम बसों से बन रही 'फन-बस'

जबलपुर। Jabalpur News: जिले में कबाड़ से जुगाड़ कर कमाल का नवाचार किया जा रहा है। नगर निगम (Jabalpur News) की कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को डुमना नेचर पार्क में स्थापित किया गया। अब इन पुरानी कंडम बसों को फन-बस के रुप में तैयार किया जा रहा है।

मेट्रो बसों को बच्चों के मनोरंजन के लिए तैयार कर लिया गया है, जिसमें फिसल पट्टी भी बनाई गई। पुरानी कंडम हो चुकी मेट्रो बसों के कबाड़ से बच्चों के मनोरंजन के लिए एक सुंदर और आकर्षक फन-बस डुमना नेचर पार्क में बनाई जा रही हैं।

सैलानी भी उठा सकेंगे लुफ्त

डुमना नेचर पार्क(Jabalpur News) का लुफ्त उठाने आने वाले बच्चे इस फन-बस का जल्‍द ही आनंद उठा सकेंगे। मनोरंजन के साधन के रूप में फन-बस तैयार कर डुमना में आने वाले सैलानी भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे।

कंडम बसों से बन रहे मनोरंजन के साधन

इस के साथ अनुपयोगी मेट्रो बसों का उपयोग कर नए सिरे से रेनोवेट कर महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, पुस्तक बैंक, बर्तन बैंक, थैला बैंक समेत अन्‍य वस्‍तुएं तैयार कर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसी के साथ कंडम हो चुकी बसों का सदुपयोग करते हुए मोडीफाई करके बच्चों के मनोरंजन के साधन के रूप में तैयार की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: 

IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव और दोनों डिप्टी सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, राज्यों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

Kanpur IIT News: सेहत पर दे रहे थे Speech…और थम गईं सांसें, IIT कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर को आया हार्टअटैक

MP Budget 2024: मप्र में इस बार बजट मार्च में नहीं जुलाई में आएगा, लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी अवधि

Shivraj News: अचानक अनूपपुर BJP जिलाध्यक्ष को जूते क्यों पहनाने लगे पूर्व CM शिवराज, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article