Jabalpur Hotel Firing Video: वेटर से झगड़ा हुआ तो बदला लेने पिस्टल लेकर पहुंचा बदमाश, होटल संचालक पर चलाई गोलियां

Jabalpur Hotel Firing Video: जबलपुर के अभिनंदन होटल में एक बदमाश ने संचालक के ऊपर फायरिंग कर दी। वेटर से झगड़ा होने पर वो पिस्टल लेकर आया था।

Jabalpur Hotel firing video Abhinandan Hotel hindi news

हाइलाइट्स

  • अभिनंदन होटल में फायरिंग
  • रेस्टोरेंट संचालक के ऊपर फायरिंग
  • वेटर से झगड़ा हुआ तो गोलियां चलाईं

Jabalpur Restaurant Firing Video: जबलपुर के अभिनंदन होटल में एक बदमाश ने संचालक पर फायरिंग कर दी। दशहरे के दिन बदमाश रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था और वेटर से उसका झगड़ा हो गया था। बदला लेने के लिए बदमाश मंगलवार को पिस्टल लेकर पहुंचा था।

रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग

Jabalpur Hotel firing video Abhinandan Hotel hindi news

बदमाश पिस्टल लेकर होटल पहुंचा था। उसने काउंटर पर बैठे संचालक अश्वनी पारिया पर एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की। संचालक ने जैसे-तैसे काउंटर पर छुपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

[caption id="attachment_910679" align="alignnone" width="987"]jabalpur hotel firing पिस्टल लेकर अंदर जाता हुआ बदमाश[/caption]

[caption id="attachment_910678" align="alignnone" width="927"]jabalpur firing hindi news फायरिंग के बाद होटल से बाहर जाता हुआ बदमाश[/caption]

होटल में मची अफरा-तफरी

बदमाश ने जैसे ही संचालक पर फायरिंग की तो आवाज आते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। खाना खा रहे कस्टमर भाग गए। आरोपी फायरिंग करके मौके फरार हो गया। पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है।

[caption id="attachment_910683" align="alignnone" width="946"]abhinandan hotel firing होटल संचालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई[/caption]

वेटर से हुआ था विवाद

दशहरे के दिन आरोपी व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ खाना खाने आया था। वेटर से आरोपी का किसी बात पर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि ग्राहक ने वेटर के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।

आरोपी ने दी थी गोली चलाने की धमकी

आरोपी झगड़े के बाद होटल से चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद 20-25 लड़कों के साथ वापस आकर वेटर को उनके हवाले करने की मांग करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर वेटर नहीं मिला तो वो गोली चला देगा।

ये खबर भी पढ़ें:ईपीएफओ की न्यूनतम पेंशन बढ़कर ₹2,500 होने की उम्मीद! इस दिन क्लियर होगी स्थिति, जानें क्या है पॉलिसी?

होटल संचालक ने ये कहा

अभिनंदन होटल के संचालक अश्वनी पारिया ने ये बताया कि दशहरे के दिन झगड़े के बाद वो व्यक्ति करीब 20-25 लड़कों को लेकर आया था। मंगलवार शाम को वो स्कूटी से एक अन्य व्यक्ति के साथ आया था। संचालक ने बताया कि वे आरोपी को शक्ल से पहचानते हैं, लेकिन नाम नहीं जानते हैं।

सीएम मोहन से क्यों नाराज हुए उत्तम स्वामी ? मुख्यमंत्री बोले-आपकी डांट सुनकर डबल रोटी खाऊंगा

CM Mohan Yadav Video: सीहोर के सलकनपुर में महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव फिजिकली नहीं पहुंच सके क्योंकि वे दिनभर कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में व्यस्त थे। हालांकि सीएम यादव शरद पूर्णिमा उत्सव में वर्चुअली जुड़े। उत्तम स्वामी महाराज ने सीएम के फिजिकली मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जताई तो मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सरलता के साथ उनका गुस्सा शांत कराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article