जबलपुर: बेलखांडू गांव में बोरवेल से निकल रहा खौलता पानी, सुबह इतना गर्म कि जल जाता है हाथ

Jabalpur Hot Water: जबलपुर में बेलखांडू गांव में बोरवेल से निकल रहा खौलता पानी, सुबह इतना गर्म कि जल जाता है हाथ, भूवैज्ञानिकों ने कहा ऐसा भूगर्भीय एक्टिविटी के कारण

Jabalpur Hot Water

रिपोर्ट- सोनल पांडे

Jabalpur Hot Water: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बेलखांडू गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक किसान के खेत में किए गए बोरवेल से खौलता हुआ पानी निकल रहा है। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे प्रकृति का एक अद्भुत करिश्मा मान रहे हैं।

सुबह के समय निकलता है खौलता पानी

[video width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/4CEOzuqP-website-reeL_short-03.mp4"][/video]

गांव के किसान किशन पटेल ने कुछ हफ्ते पहले अपने खेत में सिंचाई के लिए एक बोरवेल करवाया था। बोरवेल के पूरा होने के बाद जब पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो उन्होंने पाया कि सुबह के समय इसमें से निकलने वाला पानी बेहद गर्म, लगभग खौलते हुए स्तर का होता है। यह पानी दिन के समय ठंडा हो जाता है, लेकिन सुबह इसे छू पाना भी मुश्किल होता है। गांव के लोग इसे देखकर हैरान हैं और इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

भूगर्भीय एक्टिविटी का नतीजा

कुछ लोगों का मानना है कि यह भूगर्भीय गतिविधियों का नतीजा हो सकता है। स्थानीय भूवैज्ञानिकों के अनुसार, इस घटना के पीछे जमीन के भीतर की गर्मी या भू-थर्मल एक्टिविटी हो सकती है। ऐसे क्षेत्रों में भूमिगत पानी के स्रोत कभी-कभी गर्म हो सकते हैं, जो सतह पर आने पर खौलते हुए प्रतीत होते हैं।

ये भी पढ़ें: MP कैडर के 2 IAS की केंद्र में पोस्टिंग: किदवई DGCA के महानिदेशक बने,आकाश त्रिपाठी को ऊर्जा मंत्रालय में मिली जिम्मेदारी

दूर-दूर से आ रहे लोग देखने

किसान किशन पटेल और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और वैज्ञानिकों को इस पर ध्यान देना चाहिए और यहां शोध कर यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि यह घटना कैसे और क्यों हो रही है? फिलहाल, यह अनोखा बोरवेल गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में मोहन भागवत: संघ प्रमुख ने कहा- हमारी रण संगीत परंपरा अब फिर से लौट आई, स्वर शतकम कार्यक्रम की शुरुआत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article