टॉपर छात्रों को हवाई यात्रा कराएगा निगम: 10वीं-12वीं के 5 टॉपर छात्रों का हुआ चयन, 5 स्टार होटल में रुकेंगे 2 दिन

Good News For Students: जबलपुर नगर निगम 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को हवाई यात्रा का तोहफा देगा। महापौर जगत बहादुर अन्नू द्वारा 5 छात्रों को जल्द ही इंदौर भेजा जाएगा,

jabalpur Good News For Students travel-by-air stay-in-5-star-hotel

Good News For Students

Good News For Students: जबलपुर नगर निगम 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को हवाई यात्रा का तोहफा देगा। महापौर जगत बहादुर अन्नू द्वारा 5 छात्रों को जल्द ही इंदौर भेजा जाएगा, जहां वे 2 दिन तक एक फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे।

इस यात्रा में छात्रों के साथ 2 शिक्षक भी शामिल होंगे। इससे पहले नगर निगम ने 2100 छात्रों के लिए समदड़िया मॉल में एक फिल्म दिखाई थी। पिछले एक सप्ताह में नगर निगम ने इस तरह के पांच कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

महापौर ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महापौर जगत बहादुर अन्नू ने बताया कि शासकीय स्कूल नगर निगम के अलावा गौरीघाट तट पर पढ़ने वाले बच्चों के साथ डेढ़ घंटे गुजारा जाता है।

निश्चित रूप से हमारे शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले ये छात्र प्राइवेट स्कूल के छात्रों से कम नहीं है। हर साल नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स: IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री

छात्रों ने जताई खुशी

नगर निगम के शासकीय स्कूल तिलवाराघाट में पढ़ने वाले रोशन कुशवाहा ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है। उसे जबलपुर से इंदौर तक हवाई यात्रा करने और दो दिन तक फाइव स्टार होटल में ठहरने का अवसर मिला है।

रोशन ने कहा कि यह सब कुछ सपने जैसा लग रहा है। वह सोच भी नहीं सकता था कि हवाई जहाज में बैठकर इंदौर जाएंगे और दो दिन तक फाइव स्टार होटल में रुकेंगे।

11वीं कक्षा में टॉप करने वाले सिद्धार्थ सागर ने बताया कि उसने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह कहता है कि हवाई जहाज की सैर करना उसके लिए किसी सपने से कम नहीं है। यह अनुभव उसके लिए अविस्मरणीय है और वह बहुत खुश है कि उसे इस मौके का लाभ मिला।

यह भी पढ़ें- इंदौर में 6 साल की बच्‍ची लापता: गुजरात से दादा-दादी से मिलने आई थी इंदौर,मानसिक रूप से है कमजोर और बोलने में असमर्थ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article