Jabalpur Dussehra Accident: जबलपुर में चल समारोह में हादसा, भीड़ पर गिरा टेंट, महिला की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

जबलपुर के गढ़ा इलाके में दुर्गोत्सव के चल समारोह के दौरान मंच पर लगा लाइट खंभा अचानक गिरने से हादसा हो गया। जिससे 15 से ज्यादा लोग घायल हुए और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jabalpur Dussehra Accident: जबलपुर में चल समारोह में हादसा, भीड़ पर गिरा टेंट, महिला की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

हाइलाइट्स

जबलपुर में दुर्गा चल समारोह के दौरान हादसा।
मंच पर लगा लाइट का खंभे गिरा, महिला की मौत।
हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल, अस्पताल में भर्ती।

Jabalpur Stage Collapse Durga Visarjan Accident 2025: जबलपुर में एक धार्मिक आयोजन दुखद हादसे में बदल गया। शहर के गढ़ा क्षेत्र में चल समारोह के दौरान विशाल मंच पर लगे लाइट वाले खंभे अचानक भरभराकर गिर गए। टेंट के खंभों में लाइट बांधे गए थे। खंभे के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई, लोगों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में श्वेता वर्मा नाम की महिला की मौत हुई है। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में मृतक महिला का बेटा भी शामिल है।

हादसे से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, यह घटना आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर देती है। हादसे को लेकर आयोजन समिति पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के आरोप लगे हैं।

चल समारोह के दौरान मंच के खंभे गिरे

जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने विशाल मंच पर दुर्गोत्सव चल समारोह हो रहा था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम देखने के लिए मंच के पास खड़े थे। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे मंच की लाइट लगाने वाले लोहे के खंभे (ट्रेस) अचानक भरभराकर गिर पड़े।

हादसे के बाद आयोजन समिति और स्थानीय लोग घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले गए। घायलों में से श्वेता वर्मा नाम महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी, उन्होंने शनिवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 15 से ज्यादा घायल हैं सभी का इलाज जारी है।

भारी-भरकम खंभे गिरने से मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्गोत्सव के दौरान माता रानी का चल समारोह पूरे श्रद्धा भाव से निकाला जा रहा था। बड़ी संख्या में भक्त मंच के पास मौजूद थे और माहौल पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ था। लेकिन इसी बीच अचानक एक जोरदार आवाज हुई और मंच पर लगे भारी-भरकम लोहे के लाइट खंभे भरभराकर गिर पड़े।

इन खंभों के गिरने से मंच और उसके आसपास खड़े कई श्रद्धालु उनकी चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई।

सुरक्षा में चूक और लापरवाही का आरोप

मृतक महिला के पति और स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि आयोजन समिति ने मंच निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। खंभे ठीक से फिक्स नहीं किए गए थे। भीड़ अधिक थी, जिससे वह संतुलन खो बैठें और ये हादसा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें...उज्जैन ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: 3 मासूमों की गई जान, मृतकों के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, 4-4 लाख की राहत राशि की मदद

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article