Jabalpur News: दुर्गा पंडाल में करंट फैलने से दो मासूमों की मौत, अवैध बिजली सप्लाई की आशंका, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

Jabalpur News: दुर्गा पंडाल में करंट फैलने से दो मासूमों की मौत, अवैध बिजली सप्लाई की आशंका, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित jabalpur-durga-pandal-electric-shock-update-two-children-died-inquiry-committee-formed-mp-hindi-news-pds

Jabalpur News

Jabalpur News

Jabalpur News: जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बरगी हिल्स के पास बने दुर्गा पंडाल में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई।  इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. अवैध बिजली सप्लाई की आशंका जताई जा रही है.

खेलते-खेलते करंट की चपेट में आए बच्चे

बरगी हिल्स के पास रहने वाले 8 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद श्रीवास अन्य बच्चों के साथ पंडाल में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लोहे के पाइप को पकड़ लिया जिसमें करंट दौड़ रहा था। दोनों बच्चे जोर से चीखे और छिटककर गिर पड़े। लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पंडाल में लाइट लगाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पीएचई कॉलोनी के पास दुर्गा उत्सव समिति का पंडाल लगाया गया था। समिति के सदस्य लाइटिंग का काम कर रहे थे और बच्चे भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान मासूमों ने खेल-खेल में करंट से भरे पाइप को छू लिया और हादसा हो गया।

मंत्री ने जताया शोक, परिवारों को 2-2 लाख की मदद

घटना की खबर मिलते ही लोक निर्माण मंत्री व स्थानीय विधायक राकेश सिंह ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कलेक्टर से बात कर पीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस से 2-2 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश दिए।

तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तीन सदस्यीय जांच दल बनाया है। इसमें एसडीएम अनुराग सिंह को प्रभारी बनाया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एस.के. शर्मा और विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल सदस्य होंगे। यह समिति तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Wife Missing: पति ने बहन पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप, पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article