हाइलाइट्स
-
जबलपुर डबल मर्डर केस की आरोपियों की अंतिम लोकेशन गोवा
-
पुलिस 8 दिन से कर रही दोनों का पीछा, अब रखा 10-10 हजार इनाम
-
नाबालिग बेटी और प्रेमी पर हैं पिता और भाई की हत्या के आरोप
Jabalpur Double Murder Case: 15 मार्च को रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या हो जाती है.
घटना के एक दिन बाद यानी 16 मार्च को पूरे जबलपुर शहर में हड़कंप मच जाता है. इसके बाद ही नई गुत्थी सामने आती है.
पिता और बेटे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रेलकर्मी की सगी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. बेटी नाबालिग है जबकि उसका प्रेमी मुकुल सिंह बालिग है.
मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दोनों आरोपियों की आखिरी लोकेशन गोवा में मिली है.
पुलिस ने दोनों पर रखा 10-10 हजार का इनाम
दोनों आरोपी घटना के 10 8 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जबलपुर पुलिस की 8 टीमें लगातार मुकुल सिंह और नाबालिग लड़की का पीछा कर रही हैं.
फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस ने दोनों की अंतिम लोकेशन गोवा के पास नोट की है. अब पुलिस ने दोनों पर 10-10 हजार का इनाम रखा है.
इसके पहले पुणे में मिली थी लोकेशन
गोवा से पहले जबलपुर पुलिस को दोनों की लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे में मिली थी. फिलहाल जबलपुर पुलिस गोवा पहुंच चुकी है. वहां पर मुकुल सिंह और नाबालिग बेटी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Jabalpur में Double Murder से सनसनी, पिता-पुत्र की हत्या, फ्रिज में मिली बेटे की लाश, सनकी आशिक ने ऐसे रची साजिश
8 दिन से पुलिस कर रही पीछा
दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुकुल सिंह और उसके साथ नाबालिग लड़की 8 दिनों से देश के अलग अलग राज्यों में घूम रहे हैं.
दोनों एमपी, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से अब गोवा पहुंचे हैं. जबलपुर सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दोनों आरोपियों के पीछा कर रहीं हैं.
जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. जहां जहां पुलिस को मुकुल की लोकेशन मिली है वहां नाबालिग भी उसके साथ देखी गई है.