Jabalpur Double Murder: छोटे भाई ने चाकू मारकर भाई-भाभी की सड़क पर की हत्या, प्रॉपर्टी विवाद बना वारदात का कारण

Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Double Murder Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। छोटे भाई ने दोनों पर चाकू से कई वार किए।

भोपाल में महिला टीचर ने किया सुसाइड: भाई ने सबसे पहले देखा फंदे पर लटका बहन का शव

Jabalpur Double Murder

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में भाई-भाभी की सड़क हत्या
  • विवादित प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा
  • आरोपी बबलू चौधरी फरार, तलाश जारी

Jabalpur Double Murder: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। छोटे भाई ने दोनों पर चाकू से कई वार किए। जिससमें उनकी मौत हो गई। घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई में शुक्रवार, 24 अक्टूबर दोपहर करीब 12 बजे की है।

सूचना पर पहुंची थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1981651802320707770

जमीनी विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, बबलू चौधरी और उनके बड़े भाई संजय चौधरी में पैतृक मकान के बांटबारे को लेकर विवाद चल रहा था। मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है, जिस पर संजय ने मकान बना लिया था। बबलू का कहना था कि उसका भी उस जमीन पर हक है। इस कारण पिछले एक महीने से दोनों भाइयों के बीच झगड़े होते रहे। पड़ोसियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन विवाद सुलझा नहीं।

छोटे भाई ने घर में घुसकर चाकू से किया वार

घटना के दिन शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा और उसे गाली देते हुए बाहर बुलाया। जैसे ही संजय बाहर आया, बबलू ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद बबलू घर में घुसा और भाभी बविता पर भी कई वार कर दिए। इसके बाद वह चाकू लहराते हुए फरार हो गया। पड़ोसियो की मदद से दोंनो घायलों का अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घमापुर थाना प्रभारी ने बताया कि संजय चौधरी नमकीन का व्यापार करते थे, जबकि बबलू मजदूरी करता है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल के 49 इलाकों में बिजली कटौती, 6 घंटे तक प्रभावित रहेगा सप्लाई, जानें पूरा शेड्यूल

बालाघाट में डाइट का बाबू डकार गया लाखों रुपए: 6 साल से कर रहा था गबन, मामला उजागर होने के बाद परिवार समेत गायब

Balaghat Babu Corruption

Balaghat Babu Corruption: मध्य प्रदेश के बालाघाट में डाइट प्रशिक्षण संस्थान (Diet Training Institute) के कार्यालय सहायक द्वारा 10 लाख से ज्यादा का गबन करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामला उजागर होने के बाद बाबू अपने सरकारी आवास में ताला लगाकर परिवार समेत गायब हो गया है और पुलिस तलाश में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article